स्नातक अंतिम वर्ष की परीक्षा हुई नहीं और शुरू कर दिया स्नातकोत्तर का प्रवेश
बिलासपुर. विश्वविद्यालय छात्रसंघ द्वारा जिले प्रवेश को पोस्टपोन करने के लिए अपर संचालक बिलासपुर छत्तीसगढ़ को ज्ञापन सौंपा। विदित है कि विगत 2 दिन पहले से प्रवेश कि प्रक्रिया प्रारंभ हुई है जिसमें स्नातकोत्तर का भी प्रवेश चालू हो गया है,चूंकि कई महाविद्यालय (मुख्यतः स्वाध्याई महाविद्यालयों ) में स्नातक की पढ़ाई सेमेस्टर पद्धति में होती है और अंतिम सेमेस्टर की परीक्षा अभी तक नहीं हो पाई है,और स्नातकोत्तर के प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है,तो इससे छात्रों को डर है कि वो स्नातकोत्तर के रेगुलर पाठ्यक्रम में प्रवेश लेने से वंचित रह जाएंगे,और पी जी के छात्र भी,जो अंतिम सेमेस्टर में पढ़ाई कर रहे है,वह भी आगे पुनः डबल पी जी करते है या अन्य विषयो में पढ़ाई करना चाहते है जैसे – एल एल बी । वह छात्र प्रवेश से वंचित हो जा रहे है।इसके लिए छात्रसंघ ने दो दिन पूर्व विश्वविद्यालय में कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा था।आज सरकार तक छात्रों कि बात पहुंचाने के लिए अपर संचालक छत्तीसगढ़ सरकार तथा प्राचार्य साइंस कॉलेज एस आर कमलेश को ज्ञापन सौंपा।जिसमें कमलेश सर ने छात्रों की मांग को उच्चाधिकारियों तक पहुंचाने की बात की।इस मौके पर मुख्य रूप से अटल बिहारी वाजपई छात्रसंघ उपाध्यक्ष आलिंद तिवारी,जयप्रकाश श्रीवास,सूरज राजपूत,प्रेम मानिकपुरी,हिमांशु कौशिक,सूर्या शर्मा और अखिल शर्मा मौजूद रहे।