November 9, 2022
संभागीय अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास एवं पदाधिकारियों के नेतृत्व में समाज के द्वारा किया गया भव्य रक्तदान
बिलासपुर. विशाल रक्तदान शिविर मंगलवार को श्रीवास भवन सेन मार्ग बिलासपुर में किया गया जिसमे समाज के युवा साथी, वरिष्ठ जन ,उपस्थित रहे साथ ही सभी अपनी अपनी भागीदारी निभाई और युवाओं ने बड़चड़ कर हिस्सा लिया.
बहुत ही गर्व की बात है सामाजिक जन उपस्थित थे. साथ में अन्य समाज के लोग भी इस में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया. हमारे आशीर्वाद ब्लड बैंक के बंसल का योगदान रहा और उनके पूरे स्टाफ को मैं धन्यवाद करता हूं आभार व्यक्त करता हूं.
जिसमे उपास्थित समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र श्रीवास, उपाध्यक्ष लक्ष्मी श्रीवास, सचिव चंद्रमणि श्रीवास, सहसचिव सुमित श्रीवास, कोषाध्यक्ष संतोष श्रीवास, सह कोषाअध्यक्ष बसंत श्रीवास, हमारे सभी सहयोगी पदाधिकारियों एवं समस्त श्रीवास समाज का योगदान रहा. जिसकी सूचना संभागीय सचिव चंद्रमणि श्रीवास ने दी.