Grand Challenges Annual Meeting में होगा PM मोदी का भाषण, जानें खास बातें


नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) सोमवार (19 अक्टूबर) को शाम 7:30 बजे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्रांड चैलेंजेज वार्षिक बैठक 2020 (Grand Challenges Annual Meeting 2020) के उद्घाटन समारोह में मुख्य भाषण देंगे. पीएमओ के हवाले से कहा गया है कि पिछले 15 वर्षों से ग्रांड चैलेंजज वार्षिक बैठक स्वास्थ्य और विकास में सबसे बड़ी चुनौतियों का सामना करने के लिए अंतरराष्ट्रीय नवाचार सहयोग (International Innovation Collaborations) को बढ़ावा देने का कार्य कर रहे हैं.

यह बैठक 19 से 21 अक्टूबर के बीच वर्चुअल होगी. बैठक में नीति निर्माताओं और वैज्ञानिक नेताओं को एक साथ देखेंगे. वैश्विक स्वास्थ्य समस्याओं को हल करने में गहन वैज्ञानिक सहयोग के लिए यह बैठक होगी. बैठक में COVID -19 पर ‘भारत फॉर द वर्ल्ड’ फ्रेमिंग पर बहुत जोर दिया जाएगा. इसके साथ ही कोविड-19 और ‘भारत फॉर द वर्ल्ड’ फ्रेमिंग पर बहुत जोर दिया जाएगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!