September 27, 2024

अभियोजन अधिकारियों के प्रशिक्षण का हुआ भव्‍य समापन

भोपाल. संभागीय जनसम्‍पर्क अधिकारी मनोज त्रिपाठी , भोपाल ने बताया कि नवीन आपराधिक कानूनों जो कि 01 जुलाई 2024 से प्रभावशील होगें। उक्त विधियों के संबंध में सीएपीटी भोपाल में हो रहे  अभियोजन अधिकारियों के  प्रशिक्षण  कार्यक्रम का भव्‍य समापन 12/06/024 को हुआ है। विदित है कि प्रदेश के समस्‍त अभियोजन अधिकारियों का नवीन संहिताओं पर प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनांक 28/05/024 से 12/06/024 के मध्‍य सीएपीटी भोपाल एवं मध्‍यप्रदेश स्‍टेट ज्‍यूडियशल एकेडमी के सहयोग से  लोक अभियोजन संचालनालय मध्‍यप्रदेश भोपाल के द्वारा आयोजित  किया गया है उक्‍त कार्यक्रम में अतिथियों के रूप मे न्यायमूर्ति माननीय गुरूपाल सिंह अहलूवालिया, प्रमुख सचिव गृह श्री संजय दुबे, लोकायुक्‍त भोपाल श्री सत्‍येन्‍द्र सिंह उपस्थित हुये थे साथ ही कार्यक्रम मे विशेष अधिकारी मध्‍यप्रदेश स्‍टेट ज्‍यूडियशल एकेडमी से श्री धर्मेन्‍द्र टाडा, श्री अमित सिंह सिसौदिया एवं श्री भरत व्‍यास सचिव विधि विभाग ने प्रशिक्षण  कार्यक्रम मे अभियोजन अधिकारियों को नवीन दण्‍ड विधि पर  महत्‍वपूर्ण जानकारी दी जिससे अभियोजन अधिकारी दंड कानून के संबंध मे अत्‍यन्‍त लाभान्वित हुये है और निश्चित रूप से 01 जुलाई 2024 से लागू होने वाले नवीन कानून के संबंध मे पुलिस अधिकारियो एवं न्‍यायालय मे अपने कर्तव्‍यों का बेहतर तरीके से निर्वहन कर सकेंगे।

इस अवसर पर श्रीमती सुषमा सिंह संचालक महोदया लोक अभियोजन मध्यप्रदेश ने मध्‍यप्रदेश स्‍टेट ज्‍यूडियशल के डायरेक्‍टर श्री कृष्‍णमूर्ति मिश्रा एवं सी.ए.पी.टी. के डायरेक्‍टर श्री अनिल किशोर यादव एवं श्री धर्मेन्‍द्र टाडा एवं श्री अमित सिसौदिया एवं श्री भरत व्‍यास एवं सहायक डायरेक्‍टर श्री प्रकाश बाडोलिया का धन्‍यवाद दिया ,जिनके सहयोग से यह कार्यक्रम  अत्‍यन्‍त सफल रहा है ,साथ ही उन्‍होने संयुक्‍त संचालक श्री रामेश्‍वर कुमरे,जिला अभियोजन अधिकारी श्री राजेन्द्र उपाध्याय, सहायक संचालक श्री अभिषेक बुंदेला, एडीपीओ श्री आशीष दुबे, श्री आशीष त्‍यागी,  श्री मनोज त्रिपाठी,आकिल खान सुधा भदौरिया   का भी विशेष रूप से धन्‍यवाद किया है जिन्‍होने इस कार्यक्रम का  आयोजन कराने  महत्‍वपूर्ण योगदान दिया है

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post विष्णु देव साय सरकार के छह माह
Next post हरियाणा से दिल्ली में प्रवेश कर रहे हैं पानी के टैंकर माफिया
error: Content is protected !!