बीएनआई व्यापार मेला का शानदार शुभारंभ, स्टॉलों में उमड़ी भीड़

बिलासपुर. शहर के प्रतिष्ठित व्यापारियों द्वारा साइंस कॉलेज मैदान में बीएनआई व्यापार मेले का आयोजन 10 जनवरी से किया गया है। मेले के शुभारंभ में भारी संख्या में शहरवासी शामिल हुए। मेले के दूसरे दिन स्टॉलों में सुबह से ही लोगों की भीड़ रही।

20 वर्षों पुरानी सांस्कृतिक व व्यवसायिक परम्परा का निर्वाह कर रहे व्यापार व उद्योग मेला 10 जनवरी से 16 जनवरी तक साइंस कॉलेज ग्राउंड में बीएनआई द्वारा आयोजित किया जा रहा है।

विशिष्ट अतिथियों मे अमर अग्रवाल, विधायक बिलासपुर, धरमजीत सिंह, विधायक तखतपुर, सुशांत शुक्ला, विधायक ,बेलतरा, अटल श्रीवास्तव विधायक कोटा, दिलीप लहरिया, विधायक मस्तूरी एवं रामशरण यादव महापौर बिलासपुर भी शामिल हुए।

बीएनआई व्यापार व उद्योग मेला के प्रमुख आकर्षणों में 10 से अधिक इंटरनेशनल झूले ,37 से ज्यादा फुड स्टाल्स, बिजनेस के 300+ स्टाल लगाये जायेंगे। जिनमें कन्जूमर गुड्स, बिजनेस सर्विसेज ,बैंक व फाइनेंस, स्कूल व कोचिंग, बिल्डर्स एवं फर्नीचर, आटोमोबाईल एवं ईवीएस ,फुड एवं एंटरटेनमेंट तथा हास्पिटल व वेलनेस सेंटर, दर्शको के लिये आकर्षण का केन्द्र बने।

Tags:, ,

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!