कॉमेडी फिल्म 3 श्याने का भव्य प्रीमियर

अनिल बेदाग़/निर्माता संजय सुन्ताकर, निर्देशक अनीस बारुदवाले की कॉमेडी फिल्म 3 श्याने का भव्य प्रीमियर मुम्बई के कार्निवल सिनेमा में सम्पन्न हुआ। इस मौके पर फ़िल्म के हीरो देव शर्मा और हीरोइन अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच, अर्जुमन मुगल, निशांत तंवर और कुणाल सिंह राजपूत उपस्थित रहे। इस अवसर पर एक लक्की ड्रा भी हुआ जिसमें 5 खुशकिस्मत लोगों ने इनाम जीता। फ़िल्म के निर्माता संजय सुन्ताकर ने कहा कि इस फ़िल्म की कहानी काफी अलग है। आजकल के यूथ  रातों रात सक्सेस पाने के लिए शॉर्टकट रास्ते अपनाते हैं। 3 श्याने की स्टोरी भी ऐसे ही तीन लड़कों की है जो ग़लत रास्तों पे चले जाते हैं।

गौरतलब है कि प्रोड्यूसर संजय वाई सुन्ताकर की इस कॉमेडी फिल्म में यारियां फेम देव शर्मा, अनुप्रिया लक्ष्मी कटोच, असरानी, ज़रीना वहाब, मुकेश खन्ना, प्रियांशु चटर्जी, टिकु तलसानिया, राकेश बेदी, वृजेश हिरजी, हिमानी शिवपुरी, अर्जुमंद मुगल, निशांत तंवर और कुणाल सिंह राजपूत इत्यादि नज़र आ रहे हैं।
फ़िल्म के लेखक निर्देशक अनीस बारुदवाले ने बताया कि 3 श्याने में एक सोशल मैसेज भी है। फ़िल्म के द्वारा यूथ को यह सन्देश देने का प्रयास किया गया है कि शॉर्टकट से इंसान मुसीबत में फंस जाता है।  ए ए देसाई के कांसेप्ट पर बनी फिल्म एसएसएस फिल्म्स इंटरनेशनल -333 के बैनर तले रिलीज की गई है। विक्रम तनहा द्वारा लिखे गीतों को विक्रम एन विक्रम ने संगीत से सजाया है। फ़िल्म के गाने जावेद अली, ऋतु पाठक, बृजेश शांडिल्य और अर्पिता चक्रवर्ती ने गाए हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!