बसंत पंचमी के अवसर पर गंधर्व समाज द्वारा निकाली जाएगी भव्य शोभायात्रा

बिलासपुर/अनिश गंधर्व. बसंत पंचमी के अवसर पर 29 जनवरी को जिला संगठन गंधर्व समाज द्वारा भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी। इसके लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की जा रही है। बिलासपुर जिले के पदाधिकारियों द्वारा समाज के हर तबके लोगों को शोभायात्रा में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया जा रहा है। मस्तूरी, मल्हार, सीपत, खमरिया, लुतरा, लखराम सहित समस्त गांवों में जिले के पदाधिकारी समाज को एक सूत्र में बांधने के लिए दौरा कर रहे हैं। लालबहादुर शास्त्री स्कूल मैदान में आयोजित समारोह में आसपास के गांवों से आने वाले सामाजिक लोगों का ठहराव होगा। इसके बाद दोपहर 12 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी।
मां सरस्वती की आराधना करने वाले गंधर्व समाज का हर जाति धर्म के लोग सम्मान करते हैं। ग्रंथों में भी इसका उल्लेख मिलता है। बिलासपुर जिला संगठन के अध्यक्ष प्रमोद सागर, जिला सचिव दिलीप गंधर्व और जिला कोषाध्यक्ष संतोष कुलदीप द्वारा 29 जनवरी बसंत पंचमी को आयोजित शोभायात्रा के लिए समाज को एक सूत्र में बांधने के लिए गांव-गांव जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। गांवों में रहने वाले सामाजिक लोगों को आमंत्रण पत्र प्रस्तुत किया जा रहा है। समारोह स्थल लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान से दोपहर 12 बजे शोभायात्रा निकलेगी जो गोल बाजार, सदर बाजार, सिम्स चौक होते हुए पं. देवकीनंदन दीक्षित चौक के पास समाप्त होगी। इसके बाद समारोह स्थल में भोजन की व्यवस्था की गई है। गंधर्व समाज की महिलाएं, पुरुष, बच्चे सभी पीले रंग का वस्त्र धारण कर समारोह की गरिमा बढ़ाएंगे।
गौरव गाथा के रूप में जाना जाएगा
जय गांड़ा, जय भीम का नारा देखते हुए गंधर्व समाज के पदाधिकारियों ने आशा व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे समाज में जागृति आ रही है। हम सब को संगठित होने की आवश्यकता है। युवाओं को अपने अधिकार के लिए आगे लाने का समाज द्वारा पुरजोर प्रयास किया जा रहा है। आयोजित शोभा यात्रा में समाज के प्रत्येक लोगों की भूमिका रहेगी।  इस शोभायात्रा को गौरव गाथा के रूप में जाना जाएगा।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!