भारत रत्न,संविधान निर्माता डॉ.भीमराव आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा का भव्य अनावरण
बिलासपुर :- ग्राम पंचायत बड़ेमुड़पार के आश्रित ग्राम तुलसीडीह में अत्यंत हर्षोल्लास और गरिमामय वातावरण के बीच डॉ.भीमराव आंबेडकर की आदमकद प्रतिमा का भव्य अनावरण समारोह आयोजित किया गया। इस ऐतिहासिक अवसर पर चंद्रपुर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रामकुमार यादव मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ जनप्रतिनिधिगण, भंतेगण,पंचायत प्रतिनिधि,गणमान्य नागरिक एवं क्षेत्र के वरिष्ठ बुद्धिजीवी भी समारोह की शोभा बढ़ा रहे थे।कार्यक्रम की शुरुआत परंपरागत रीति-रिवाजों के अनुसार मंत्रोच्चार व मंगलाचरण के साथ हुई। डॉ.आंबेडकर जी की प्रतिमा के अनावरण के पश्चात पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें नमन किया गया। विधायक द्वारा प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन कर समारोह का विधिवत शुभारंभ किया गया अपने उद्बोधन में यादव ने डॉ.आंबेडकर के संघर्षमयी जीवन,सामाजिक न्याय के प्रति उनके योगदान और भारतीय संविधान के निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को विस्तार से रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि डॉ.आंबेडकर का जीवन हर पीढ़ी के लिए प्रेरणास्त्रोत है और उनकी शिक्षाएं आज भी समाज को दिशा दिखा रही हैं। इस अवसर पर भंतेगणों द्वारा बौद्ध धम्म की शिक्षाओं पर प्रकाश डाला गया और उपस्थित जनसमूह को अहिंसा,करुणा,समता और ज्ञान के मार्ग पर चलने का संदेश दिया गया जनप्रतिनिधियों तथा विशिष्ट अतिथियों ने भी डॉ.आंबेडकर के जीवन दर्शन पर अपने विचार व्यक्त किए और सामाजिक समरसता एवं समानता की भावना को प्रोत्साहित करने का आह्वान किया। समारोह में ग्रामवासियों के साथ-साथ आस-पास के गांवों से भी हजारों की संख्या में श्रद्धालु एवं बुद्धिजीवी वर्ग उपस्थित रहे। समूचा वातावरण श्रद्धा,सम्मान और गर्व से परिपूर्ण था। कार्यक्रम के पश्चात सामूहिक भोज(भंडारा)का आयोजन भी किया गया,जिसमें सभी ग्रामवासियों ने सहभागिता कर आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया।यह आयोजन ग्राम तुलसीडीह के इतिहास में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज हो गया है। ग्राम पंचायत बड़ेमुड़पार एवं समस्त ग्रामवासियों ने इस अद्वितीय आयोजन को सफल बनाने में विशेष योगदान दिया,जिसके लिए वे साधुवाद के पात्र हैं डॉ.आंबेडकर जी की प्रतिमा अब ग्राम तुलसीडीह में सामाजिक न्याय,समानता एवं बौद्ध धम्म के आदर्शों का प्रतीक बनकर सदैव प्रेरणा प्रदान करती रहेगी।