Grand Water Saving Challenge : 5 लाख रुपये जीतने का सुनहरा मौका, 25 जून से पहले करना होगा ये काम


नई दिल्ली.केंद्र की मोदी सरकार 5 लाख रुपये जीतने का सुनहरा मौका दे रही है. इस धनराशि को जीतने के लिए आपको एक चैलेंज पूरा करना होगा. सरकार इसके लिए इनाम के रूप में बड़ी धनराशि भी देगी. भारत सरकार के स्वच्छ भारत मिशन (Swachh Bharat Mission) और संयुक्त राष्ट्र (UN) के SDG के सपोर्ट में, हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) ने इन्वेस्ट इंडिया (Invest India), स्टार्टअप इंडिया (Startup India) और AGNIi के साथ ग्रैंड वाटर सेविंग चैलेंज (Grand Water Saving Challenge) शुरू किया है.

इनाम जीतने के लिए करना होगा ये काम

डिजिटल इंडिया के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट के मुताबिक, इस प्रतियोगिता में इंडियन टॉयलेट (Indian Toilet) के लिए एक इनोवेटिव वाटर सेविंग फ्लश सिस्टम (Innovative Water Saving Flush System) तैयार करना है. इसका उद्देश्य शौचालय की साफ-सफाई और हाइजीन के साथ-साथ पानी को बचाना है. इनोवेटिव वाटर सेविंग फ्लश सिस्टम से सफाई के साथ पानी के इस्तेमाल को कम कर सकते हैं. पानी की बचत इस वक्त की बड़ी मांग है.

कितनी है इनाम की राशि

पहला प्राइज: इस प्रतियोगिता के विनर को इनाम में 5 लाख रुपये दिए जाएंगे.

दूसरा प्राइज: प्रतियोगिता में रनरअप या दूसरे नंबर पर रहने वाले को इनाम में 2.50 लाख रुपये मिलेंगे.

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए स्टार्टअप इंडिया की वेबसाइट https://www.startupindia.gov.in/content/sih/en/ams-application/challenge… के इस लिंक पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें.

बता दें कि उम्मीदवार अपने मॉडल को स्टार्टअप इंडिया हब पर जमा कर सकते हैं. उद्योग और आंतरिक व्यापार संवर्धन विभाग (DPIIT) के पंजीकृत स्टार्टअप और शैक्षणिक संस्थान इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकते हैं.

आवदेन की आखिरी तारीख

प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक उम्मीदवारों को 25 जून 2021 तक अपने मॉडल को सबमिट करना होगा.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!