Jumbo बैटरी वाले जबरदस्त Smartphones, कम कीमत में मिलेंगे धमाकेदार फीचर्स


नई दिल्ली. आज के समय में लगभग हर आयु के व्यक्ति के हाथ में स्मार्टफोन है. स्मार्टफोन सचमुच, आज के समय में एक जरूरत बन गई है और इसके दिन भर के इस्तेमाल के लिए सबसे जरूरी है, एक अच्छी बैटरी लाइफ. अगर आप अपने फोन की बैटरी से परेशान हैं, तो हम आपके लिए लेकर आए हैं एक ऐसी लिस्ट जिसमें उन फोन्स के नाम हैं, जिनकी बैटरी लाइफ तो अच्छी है ही, साथ ही यह आपकी जेब पर भी भारी नहीं पड़ेंगे. आइए देखें कम कीमत में, जम्बो बैटरी वाले यह फोन कौनसे हैं…

Samsung Galaxy F41 

फ्लिपकार्ट पर यह फोन आपको मात्र 15,999 रुपये में मिल जाएगा. Samsung Galaxy F41 में 6000 mAh की बैटरी दी गई है और यह 15W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है. इसमें 6.4inch का फुल एचडी+ सुपर AMOLED डिस्प्ले है. यह Android 10 OS पर काम करता है. इसमें यूजर्स को 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलती है और कंपनी का यह दावा है कि यह फोन 48 घंटे की वॉयस कॉलिंग का बैकअप देता है. इसके पिछले हिस्से पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 64MP का प्राइमरी कैमरा है, 8MP का अल्ट्रा वाइड लेंस है और इसका तीसरा कैमरा 5MP का है जो लाइव फोकस के साथ आता है. इसका सेल्फी कैमरा 32MP का है.

Realme Narzo 30 

Realme Narzo 30 आपको फ्लिपकार्ट पर 14,999 का मिलेगा. 5000mAh की बैटरी लाइफ वाला यह फोन 18W के फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है. 6.5 इंच के फुल एचडी डिस्प्ले के साथ इस फोन में मिडियाटेक Helio G95 प्रोसेसर है और इसका रिफ्रेश रेट 90Hz है. इसमें यूजर्स को 6GB रैम और 128GB की इंटरनल स्टोरेज मिलेगी. कैमरा की बात करें तो इसके पिछले हिस्से पर ट्रिपल कैमरा सेटअप है जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा है, 2MP का डेप्थ कैमरा और 2MP का मेक्रो कैमरा है. इसका सेल्फी कैमरा 16MP का है.

Redmi Note 10

5000 mAh की बैटरी, 33W की फास्ट चार्जिंग और टाइप सी कनेक्टिविटी वाला यह फोन आपको अमेजन पर 15,999 का मिल जाएगा. 4GB रैम और 64GB के इंटरनल स्टोरेज वाला यह फोन Qualcomm Snapdragon 678 प्रोसेसर पर काम करता है. इस फोन में क्वाड कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा है, 2 MP का मेक्रो कैमरा है, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा है और 2MP का डेप्थ कैमरा है. इस फोन का फ्रंट कैमरा 13MP का है.

Redmi Note 10T 5G

पिछले महीने लॉन्च हुए यह फोन में 5000mAh की बैटरी लाइफ है. 6.5 इंच के FHD+ डिस्प्ले और 90Hz के रिफ्रेश रेट के साथ यह फोन 4GB रैम और 64GB के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है. Redmi Note 10T 5G के पिछले हिस्से में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा, 2MP का सेकंड्री कैमरा और 2MP का डेप्थ कैमरा है. फ्रंट कैमरा 8MP का है. इसकी कीमत 13,999 है.

Poco M3 

Poco M3 18W की फास्ट चार्जिंग के साथ 6000mAh की बैटरी लाइफ लिए हुए है. इस फोन में 6.53 इंच का FHD+ डिस्प्ले है और यह Qualcomm Snapdragon 662 प्रोसेसर के साथ आता है. इसके पिछले इहससे में ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें 48MP का प्राइमरी कैमरा है. 4GB RAM और 64GB वेरिएंट की कीमत 12,499 रुपये है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!