June 2, 2022
महाराणा प्रताप जयंती शोभायात्रा का त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन में जबरदस्त स्वागत
बिलासपुर. भारत माता के वीर सपूत, वीर शिरोमणि, मेवाड़ मुकुट, महाराणा प्रताप की जयंती पर सर्व राजपूत क्षत्रिय समाज एवं सनातन समाज के द्वारा निकाले गए शोभा यात्रा का श्री त्रिलोक श्रीवास के मार्गदर्शन में धर्म जागृति मंच छत्तीसगढ़, सर्व सेन समाज छत्तीसगढ़, एवं टीम त्रिलोक श्रीवास ने मानसरोवर चौक गंगा डेरी के पास ठाकुर पवन सिंह के नेतृत्व में आतिशबाजी पुष्प वर्षा और मिष्ठान एवं मट्ठा वितरण कर जबरदस्त स्वागत किया, इस अवसर पर नवल किशोर शर्मा, मनोज श्रीवास, अजय गुप्ता, मुन्ना, राजेश शर्मा, नवीन चंद्र दुबे,मनीष भट्ट, पवन सिंह, रवि सूर्या, दादू लश्कर, लक्ष्मण श्रीवास, दिल हरण श्रीवास, लक्ष्मी श्रीवास, युगल सिंह, राहुल सिंह ठाकुर, कमलेश शिंदे, रामेश्वर केसरी, पप्पू मानिकपुरी अनुराग चुटेल, रमेश यादव, भानु शर्मा मनोज शुक्ला, चिंटू खंडेलवाल, हर्ष कश्यप राहुल श्रीवास शुभम श्रीवास सुरेश यादव संजय केवट आशु केवट प्रशांत पांडे छोटे काछी अरविंद शर्मा नंदकिशोर वर्मा प्रदीप जितेंद्र शर्मा जित्तू बिट्टू सिंह ठाकुर कल्लू गुप्ता सहित सैकड़ों जन उपस्थित थे.