March 12, 2023
संभाजी महाराज को किया अभिवादन
वर्धा. संभाजी महाराज के बलिदान दिवस पर महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय के छत्रपति संभाजी महाराज छात्रावास में शनिवार, 11 मार्च को प्रति कुलपति प्रो. हनुमान प्रसाद शुक्ल ने पुष्पांजलि अर्पित कर पुण्यस्मरण किया। इस अवसर पर कुलानुशासक डॉ. के. बालराजु, मुख्य छात्रावास अधीक्षक डाॅ. जयंत उपाध्याय, संभाजी महाराज छात्रावास के अधीक्षक डॉ.सूर्य प्रकाश पांण्डेय, अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. श्रीनिकेत मिश्र,डॉ.योगेन्द्र बाबू,डॉ. शिवसिंह बघेल सहित छात्रावास के शोधार्थी एवं विद्यार्थी प्रमुखता से उपस्थित रहे.