घोर लापरवाही : मुक्तिधाम में उपयोग किया हुआ किट लोग फेंक रहे है सड़कों पर, संक्रमण फैलने की आशंका


बिलासपुर/ अनीश गंधर्व. कोरोना फैल रहा है, लोग संक्रमित होकर जान गंवा रहे हैं। संक्रमित शव का अंतिम संस्कार भी सुरक्षा के दायरे में रहकर कराया जा रहा हैं। बिना किट पहने मुक्तिधाम में प्रवेश नहीं दिया जाता, लोग किट का शुल्क पटाकर पहनते हैं।लेकिन कुछ लोगों को अभी भी खतरे का अंदेशा नहीं हैं, आवा जाही वाले स्थानों में मुक्तिधाम में उपयोग किये किट को फेंक दिया जा रहा है, जिसके चलते संक्रमण और भी तेजी से फैल ने लगा। किसी को किसी को किसी की परवाह नही है अब सब कुछ भगवान भरोसे चल रहा है। रोजाना लोग मर रहे हैं, लॉक डाउन और प्रशासनिक आदेश की धज्जियां खुलेआम उड़ाई जा रही है। संकट की इस घड़ी में भी लोग नहीं सम्हल रहे हैं, एक परिवार के कई लोग एक साथ संक्रमण का शिकार हो रहे। ग्रामीण क्षेत्र भी अछूता नहीं हैं। ऐसे समय में लोग घोर लापरवाही करते हैं तो अपने साथ साथ दूसरों को मौत द्वार में धकेल रहे हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!