आम आदमी पार्टी का गारण्टी कार्ड ट्रेनिंग कार्यक्रम

बिल्हा. आम आदमी पार्टी का बिल्हा और पथरिया पार्टी कार्यालय में केजरीवाल की गारण्टी कार्ड की ट्रेनिंग कार्यक्रम आज दिनांक 06/09/2023 को बिल्हा विधानसभा के बिल्हा और पथरिया आम आदमी पार्टी कार्यालय में केजरीवाल की गारण्टी कार्ड की ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें प्रदेश कोषाध्यक्षजसबीर सिंग उपस्थित रहे l

आम आदमी पार्टी की कल 05/09/2023 के प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद चुनावी रणनीति पर आगे कार्य को बढाते हुए इसी तारतम्य में आज दिनांक 06/09/2023 को बिल्हा विधानसभा के बिल्हा और पथरिया पार्टी कार्यालय में गारण्टी कार्ड की ट्रेनिंग कार्यक्रम आयोजित किया गया l जिसमें सरदार जसबीर सिंग ने ब्लॉक 1 से ब्लॉक 5 पथरिया, सरगांव , बिल्हा, बोदरी, सिरगिट्टी के ब्लॉक अध्यक्ष, सर्कल प्रभारी और ग्राम सचिवों को केजरीवाल की गारन्टी का विस्तृत रूप से ट्रेनिंग दी
गयी l

इस कार्यक्रम में आम आदमी पार्टी प्रदेश कोषाध्यक्ष सरदार जसबीर सिंग, ब्लॉक अध्यक्ष रवि यादव, खगेश केंवट, मनोज जांगड़े, संजय गढ़ेवाल, संजय श्रीवास, गीता देवी, ओम प्रकाश चेलकर, जंतराम पात्रे, आजू भास्कर, राजेन्द्र नवरंगे, कदीर शेख, कुञ्ज बिहारी, प्रेम प्रकाश घृतलहरे, लव कुमार, प्रदीप कुमार जोशी, शिव दयाल टंडन, नाथू, शिव कुमार, किशोर कुमार, जेठू प्रसाद घृतलहरे, विजय सोनी, मनहरण कुर्रे, सुखीराम केंवट, नारायण साहू, चन्द्र प्रकाश कौशिक, मनप्रीत कौर, धनेश यादव, हरी सिंग निषाद, गजानंद राजपूत, पवन पाल, देवी राजपूत, संजय साहू, बल्लू राजपूत, शेष नारायण, करण लहरे, पन्ना राजपूत, राम शंकर राजपूत, गिन्नाथ, सहित करीब 300 से भी ज्यादा आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे l

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!