September 11, 2025
गरियाबंद में गोलियों की गूंज, 8 नक्सली ढेर
गरियाबंद. जिले में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में कम से कम 8 नक्सलियों को मार गिराया। पुलिस अधिकारियों ने आज यह जानकारी दी। रायपुर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक अमरेश मिश्रा ने बताया कि गरियाबंद जिले के मैनपुर क्षेत्र में सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 8 नक्सलियों को मार गिराया।
मैनपुर क्षेत्र के जंगलों में नक्सलियों की उपस्थिति की सूचना मिलने पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की कोबरा बटालियन, विशेष कार्य बल (एसटीएफ) और जिला बल के संयुक्त दल को नक्सल रोधी अभियान के लिए भेजा गया था।