June 27, 2024

आदतन बदमाशों को तारबाहर पुलिस ने किया गिरफ्तार

अपराधियों पर ऑपरेशन प्रहार तहत लगातार नकेल कस रही है बिलासपुर पुलिस 

जारी रहेगी अपराधों पर जीरो टालरेंस की कार्यवाही 

बिलासपुर. प्रार्थी कन्हैया लाल यादव उम्र 52 वर्ष पता नयापारा तोरवा ने थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 14.05.2024 के रात्रि करीब 11.30 बजे कोचिंग डिपो डियूटी जा रहा था पुराना इंडियन आयल डिपो के पास 5-6 अज्ञात लोग हमारे आफिस के सुपर वाईजर मोहम्मद कौशर को पैसा और मोबाईल की मांग करते हुये मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुये जान से मारने की धमकी देकर मारपीट कर रहे थे मैं वहां पर पहुँचा तो वहां पर दो लोग खड़े थे वहां से बाकी लोग भाग गये, दो लोग मेरे पास आकर मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुये जान से मारने की धमकी देकर मारपीट करने लगे तो मैंने भी एक को पकडा, लाईट देखकर दोनों भाग गये मारपीट करने से मोहम्मद कौशर को चोट लगा है। रिपोर्ट पर अज्ञात 5-6 आरोपियों के विरूध्द अपराध पंजीबध्द किया गया था। विधि से संघर्षरत् 03 बालको को पूर्व में बाल संप्रेषण गृह भेजा गया था उक्त आरोपीयों को आज गिरफ़्तार कर माननीय न्यायालय में रिमाण्ड पर पेश किया गया है। अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर नकेल कसी जा रही है कार्यवाही लगातार जारी रहेगा।

थाना प्रभारी निरीक्षक गोपाल सतपथी प्रआर किशोर वानी आर०संदीप, मुरली, गजानंद, रूपलाल चंद्रा का विशेष योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post थाना सीपत के ग्राम राक में हुई हत्या के आरोपी आए पुलिस की गिरफ्त में
Next post बेलतरा विधानसभा के मूलभूत समस्याओं को लेकर अधिकारियों पर गरजी स्मृति त्रिलोक श्रीवास
error: Content is protected !!