बलपूर्वक पैसे की मांग कर मारपीट करने वाले आदतन बदमाश गिरफ्तार

बिलासपुर. आरोपी सिद्धार्थ शर्मा के उपर थाना सिविल लाईन में पूर्व में भी कई मामले दर्ज है।नाम आरोपीसिद्धार्थ शर्मा पिता राकेश शर्मा उम्र 25 वर्ष साकिन राजेंद्र नगर थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर घटना का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि प्राार्थी सुनील सिंह पिा नंदकिशोर सिंह उम्र 52 वर्ष साकिन गंगा नगर फेस 2 थाना सिविल लाईन बिलासपुर थाना उप आकर रिपोर्ट दर्ज करायाl कि दिनांक 24.12.2021 को सुबह करीब 09.00 बजे सुदीप सिंह फोन करके मुंदड़ा अस्प0 के पास बुलाया तब यह मुदड़ा अस्प0 के पास पहुचा तो सुदीप यादव वहां नही था lवहां पर मनीष यादव, सिद्धार्थ शर्मा ,पराग जैन पहले से मौजूद थे lतीनों लोग प्रार्थी को देखकर बलपूर्वक पैसे की मांग करने लगे lजब प्राथी उन लागों से किस बात का पैसा बोला तो तीनों लोग मां बहन की अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देकर अपने पास रखे बेस बाल बैट, स्टम्प, से मारपीट करने कर रिपोर्ट पर थाना सिवि लाईन बिलासपुर में अपराध कायम कर विवचना किया जा रहा हैl विवेचना दौरान प्रकरण के 02 आरोपी मनीष यादव, पराग जैन को दिनांक 25.12.2021 को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है lप्रकरण के आरोपी सिद्धार्थ शर्मा घटना दिनांक से फरार चल रहा था जिसकी थाना सिविल लाईन पुलिस को सरगर्मा से तलाश थाl जिसकी गिरफ्तारी हेतु  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  बिलासपुर  पारूल माथुर के निर्देशन में  अति0 पुलिस अधीक्षक शहर  उमेश कश्यप एवं सीएसपी सिविल लाईन बिलासपुर  मंजुलता बाज के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी शनिप रात्रे सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन से टीम गठित कर फरार आरोपी का तलाश किया जा रहा थाl पुलिस टीम को आज दिनांक 10.01.2022 को सूचना मिला कि सिद्धार्थ शर्मा अपने घर में छिपा हुआ है जिस पर पुलिस टीम द्वारा आरोपी के घर में दबिश देकर आरोपी सिद्धार्थ शर्मा को हिरासत में लिया गया lअरोपी से कड़ाई से पूछताछ करने पर अपना जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी से घटना में प्रयुक्त किकेट का सटम्प को जप्त किया जाकर आरोपी सिद्धार्थ शर्मा पिता राकेश शर्मा उम्र 25 वर्ष साकिन राजेंद्र नगर थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर को दिनांक 10.01.2022 को गिरफ्तार किया गया। आरोपी सिद्धार्थ शर्मा आदतन बदमाश है जिसके विरूद्ध पूर्व में 08 अपराध पंजीबद्ध है थाना सिविल लाईन में आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 338/2010 धारा 363, 364, 324, 342, 34 भादवि, अपराध क्रमांक 183/2011 धारा 294, 323, 506 भादवि, अपराध क्रमांक 561/16 धारा 294, 323, 506 भादवि, अपराध कमांक 616/ 16 धारा 294, 323, 506, 327, 34 भादवि, अपराध क्रमांक 503/ 16 धारा 294, 323, 506 , 34 भादवि, अपराध क्रमांक 202/ 18 धारा 294, 323, 506 , 34 भादवि , अपराध क्रमांक 588/ 19 धारा 294, 323, 506 भादवि, अपराध कमांक 647/020 धारा 307, 294, 323, 506 34 भादवि 25, 27 आर्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध है। आरोपी सिद्धार्थ शर्मा को गिर0 कर माननीय न्यायालय पेश कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है । उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सनिप रात्रे, उप निरी0 धर्मेन्द्र वैष्णव, सउनि मनहर , आर0 सरफराज खान, धीरेंद्र तोमर, विकास यादव, संजय नारंग, देवेंद्र दूबे, अमित पोर्ते, मनोज बघेल की भूमिका सराहनीय रही।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!