January 12, 2023
Hackers बिना OTP ऐसे कर रहे अकाउंट खाली
साइबर क्रिमिनल्स ने मासूम लोगों को चूना लगाने के लिए नई-नई रणनीति बनाते रहते हैं. कुछ सालों में ऑनलाइन घोटाले ज्यादा बढ़े हैं. स्कैमर्स लोगों के बैंक अकाउंट्स से करोड़ों रुपये लूट रहे हैं. एक मामला सामने आया था, जहां यूजर के स्मार्टफोन को हैक किए बिना उसके बैंक अकाउंट से 1 करोड़ रुपये उड़ा लिए थे. पहले हैकर्स फोन की मदद से अकाउंट को खाली कर रहे हैं. लेकिन अब जालसाज सीधे लोगों के ऑनलाइन बैंक अकाउंट्स पर अटैक कर रहे हैं. बिना OTP के या मंजूरी दिए बगैर अकाउंट से पैसे खाली किए जा रहे हैं. यह स्कैम थोड़ा रहस्यमयी है और इसको आपको समझने की जरूरत है.