September 28, 2024

भगवान भोले नाथ मइया पार्वती जी के शुभ विवाह में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ

वाड्रफनगर. वाड्रफनगर के वनविभाग के आवासीय परिषर के नव निर्मित शिव मन्दिर प्रांगण में वन विभाग परिवार एवं नगरवासियो के द्वारा कई दिनों से  पूजा अर्चना प्रारम्भ कर दिए है , जिसमे 7 मार्च को मन्दिर प्रांगण से  कलश यात्रा निकालकर खरहरा संगम तट से कलश में जल भरकर लाया गया।

उसके उपरांत 9 मार्च को भगवन भोले नाथ जी के सपरिवार को लेकर नगर परिक्रमा किया गया । आज शिवरात्रि महापर्व के दिन काशी से लाये भगवांन भोले नाथ जी और मइया पर्वती के साथ सपरिवार देवी देवताओ का प्राण प्रतिष्ठा किया गया।

जिसमे विशेष योगदान वाड्रफनगर वनपरिक्षेत्राधिकारी असोक तिवारी जी का रहा है , इनके साथ पूरा वन विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी तथा नगरवासियो का भी सहयोग मिला है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post आदर्श योग आध्यात्मिक केन्द्र द्वारा अंतर्राष्ट्रीय किडनी दिवस जागरूकता अभियान के रुप में मनाया गया
Next post दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से चलने वाली 02 जोड़ी स्पेशल गाड़ियों में अतिरिक्त कोच की सुविधा
error: Content is protected !!