March 12, 2021
भगवान भोले नाथ मइया पार्वती जी के शुभ विवाह में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ
वाड्रफनगर. वाड्रफनगर के वनविभाग के आवासीय परिषर के नव निर्मित शिव मन्दिर प्रांगण में वन विभाग परिवार एवं नगरवासियो के द्वारा कई दिनों से पूजा अर्चना प्रारम्भ कर दिए है , जिसमे 7 मार्च को मन्दिर प्रांगण से कलश यात्रा निकालकर खरहरा संगम तट से कलश में जल भरकर लाया गया।
उसके उपरांत 9 मार्च को भगवन भोले नाथ जी के सपरिवार को लेकर नगर परिक्रमा किया गया । आज शिवरात्रि महापर्व के दिन काशी से लाये भगवांन भोले नाथ जी और मइया पर्वती के साथ सपरिवार देवी देवताओ का प्राण प्रतिष्ठा किया गया।
जिसमे विशेष योगदान वाड्रफनगर वनपरिक्षेत्राधिकारी असोक तिवारी जी का रहा है , इनके साथ पूरा वन विभाग के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी तथा नगरवासियो का भी सहयोग मिला है ।