October 11, 2022
हेयर विला यूनिसेक्स सैलून ने आज अपनी सफलतापूर्वक प्रथम वर्षगांठ
बिलासपुर. तेलीपारा स्थित हेयर विला यूनिसेक्स सैलून आज अपनी सफलतापूर्वक प्रथम वर्षगांठ पर अपने ग्राहकों के लिए विशेष ऑफर लेकर आये है। संस्थान के संचालक विशाल वर्मा ने बताया कि वह इस अवसर पर अपने ग्राहकों को 50% की छूट दे रहे है। यहां हेयर, स्किन, मेकअप से संबंधित सारी सर्विस दी जाती है । हमारे यहां स्मूथनिंग, स्ट्रेटनिंग, बोटॉक्स, हेयर स्पा, हेड मसाज, बॉडी मसाज, वैक्स एवं विभिन्न प्रकार के फेशियल की रेंज है। यह आफर सीमित समय 10 से 15 अक्टूबर तक के लिए है। आप आये और 50% आफर का लाभ उठाएं।