हाजियो का इस्तकबाल मुस्लिम सराय में 28 को, विधायक शैलेष पाण्डेय होगे शामिल

बिलासपुर.  छत्तीसगढ़ मुस्लिम विकास संघ की बैठक आज  मुस्लिम सराय इमलीपारा में हाजी जमील अहमद की अध्यक्षता में संपन्न हुई । जिसमें तारीख 28 /8/22 को इस साल 2022 में हज में गए हाजी साहेबानो का इस्तकबालिया प्रोग्राम 11:30 बजे से  त्रिवेणी भवन व्यापार विहार बिलासपुर में रखा जाना तय किया  गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विधायक  शैलेश पांडे रहेंगे । व कार्यक्रम की अध्यक्षता मोहम्मद असलम खान अध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य हज कमेटी करेंगे एवं विशेष अतिथि के रुप में सुश्री शहजादी कुरैशी पार्षद , शेख असलम पार्षद , अब्दुल इब्राहिम पार्षद , अजरा खान एल्डर मेन , शेख अयूब  रहेंगे । इस मुबारक बैठक में हाजी सैयद शौकत अली , हाजी मजहर खान , हाजी मोहम्मद महबूब खान , हाजी एस ए सईद ,  हाजी मोहम्मद  नासिर खान , शेख असलम , सैयद सिकंदर बादशाह ,   जावेद अली , शाहिद मोहम्मद , अब्दुल तस्लीम , शोहैल खान , हज्ज़न माजदा बेगम , हज्जन मोहसिना खान , रिजवाना खान, डॉ शाजिया अली ,  शाहिदा बेगम , रेहाना परवीन , नाजिया हुसैन , उपस्थित रहे एवं तैयारी में जुटे हुए है। उक्त जानकारी शाहिद मोहम्मद सचिव छत्तीसगढ मुस्लिम विकास संघ बिलासपुर ने दी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!