November 12, 2022
सीएमडी कॉलेज ग्राउंड में जुआ खेलते आधा दर्जन जुआरी पकड़ाए
बिलासपुर. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारूल माथुर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ( शहर ) राजेन्द्र जायसवाल के द्वारा जुआ सट्टा पर कड़ी कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये थे । जिस पर नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन संदीप पटेल के मार्ग दर्शन व नेतृत्व में टीम बनाकर थाना तारबहार क्षेत्र के सीएमडी कालेज ग्राउंड में जुआ खेलते जुआडियों पर तारबहार पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया ।कार्यवाही के दौरान 06 जुआडियों 1. सौरव लाल पिता एस . के . लाल निवासी मगरपारा सिविल लाईन 2. ब्रजेश कछवाहा निवासी निराला नगर तारबारहर 3. प्रदीप निषाद पिता नारद निषाद निवासी निराला नगर तारबारहर 4. कन्हैया मरावी पिता मंतु मरावी निवासी चंदुवाभाठा निराला नगर तारबाहर 5 देवव्रत गुप्ता पिता विजय गुप्ता निवासी बजरंग चौक तालापारा सिविल लाईन 6. देव सूर्यवंशी पिता संतोष सूर्यवंशी निवासी बजरंक चौक तालापारा सिविल लाईन को रूपये पैसे का हार जीत का दांव लगाकर खेलते पाये जाने पर आरोपियों से कुल 6610 रूपये एवं 52 पत्ती तास जप्त कर जुआ एक्ट की कार्यवाही कर माननीय न्यायालय पेश किया गया। संपूर्ण कार्यवाही नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन संदीप पटेल के नेतृत्व में थाना तारबहार थाना प्रभारी निरीक्षक देवेश सिंह राठौर , प्रआर . प्रफुल सिंह , आर . संदीप शर्मा , मुरली भार्गव का योगदान रहा ।