August 22, 2022
हार – जीत का दाव लगाते आधा दर्जन जुआरी पकड़ाए
बिलासपुर. रतनपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना मिली की उसराभाठा नेवसा के शासकीय गौठान के पास कुछ लोग रूपयों पैसों का दॉंव लगाकर जुआ खेल रहें हैं। कि सूचना पर रतनपुर पुलिस द्वारा मुखबीर के बताये स्थान शासकीय गौठान उसराभाठा नेवसा में रेड कार्यवाही किया गया मौके पर जुआड़ियान 01. रफीक मोहम्मद से 1300 रूपये, 02. सुरेश कुमार नेताम से 1800 रूपये, 03. दुरवाशा वर्मा से 2700 रूपये, 04. देवकुमार प्रधान से 900 रूपये, 05. रविन्द्र कुमार कश्यप से 1100 रूपये, 06. मनबोध साहू से 5300 रूपये कुल नगदी रकम 13100 रूपये , 01 नग तिरपाल व 52 पत्ती ताश को समक्ष गवाह के जप्त कर, आरोपियों को जप्त मशरूका के थाना लाकर जुआ एक्ट की कार्यवाही की गई।