स्टेशन के बाहर मिलेगी हालटिंग – वे की सुविधा

 

बिलासपुर : बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की सुविधा के लिए एक महत्वपूर्ण पहल की जा रही है। स्टेशन के पुनर्विकास योजना के तहत अब यहाँ ‘हॉल्टिंग वे’ की सुविधा शुरू होने जा रही है। यह कदम विशेष रूप से उन लोगों के लिए बड़ी राहत लेकर आएगा जो अपने परिजनों को स्टेशन छोड़ने या लेने आते हैं।

इस नई सुविधा और पार्किंग व्यवस्था से जुड़ी मुख्य बातें नीचे दी गई हैं:

  1. क्या है ‘हॉल्टिंग वे’ सुविधा?
    अक्सर देखा जाता है कि यात्रियों को स्टेशन के मुख्य गेट तक छोड़ने जाने वाली गाड़ियों को भी पार्किंग शुल्क देना पड़ता है या ट्रैफिक जाम का सामना करना पड़ता है।
  • पिक एंड ड्रॉप ज़ोन: ‘हॉल्टिंग वे’ एक समर्पित लेन होगी जहाँ गाड़ियाँ कुछ निर्धारित समय (जैसे 8 से 10 मिनट) के लिए रुक सकेंगी।
  • फ्री एंट्री: इस निश्चित समय सीमा के भीतर यात्रियों को उतारने या बिठाने वाली निजी गाड़ियों से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
  1. कम शुल्क और आसान पार्किंग
    बिलासपुर स्टेशन को ₹392 करोड़ की लागत से आधुनिक बनाया जा रहा है, जिसमें पार्किंग को लेकर विशेष ध्यान दिया गया है:
  • व्यवस्थित पार्किंग: स्टेशन के दोनों ओर (Main Entry और City Side) बड़े पार्किंग स्थल विकसित किए जा रहे हैं, जहाँ 1150 से अधिक वाहनों को पार्क किया जा सकेगा।
  • पारदर्शी शुल्क प्रणाली: डिजिटल भुगतान और रसीद प्रणाली को मजबूत किया जा रहा है ताकि अवैध वसूली की शिकायतों को रोका जा सके।
  • व्यावसायिक वाहनों के लिए रियायत: कमर्शियल वाहनों (जैसे टैक्सी और ऑटो) के लिए भी शुरुआती समय के लिए नाममात्र शुल्क (लगभग ₹30) का प्रावधान किया जा रहा है, जिससे यात्रियों को स्टेशन गेट के पास ही सवारी मिल सके।
  1. यात्रियों को होने वाले लाभ
  • जाम से मुक्ति: स्टेशन के सामने बेतरतीब खड़ी होने वाली गाड़ियों की समस्या खत्म होगी।
  • समय की बचत: हॉल्टिंग वे के कारण यात्रियों को पैदल अधिक दूर तक सामान लेकर नहीं चलना पड़ेगा।
  • सुरक्षा: नई पार्किंग व्यवस्था में सीसीटीवी और सुरक्षा गार्डों की तैनाती होगी, जिससे वाहनों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।
  1. भविष्य का स्वरूप
    बिलासपुर रेलवे स्टेशन को ‘मल्टी-मॉडल ट्रांसपोर्ट हब’ के रूप में विकसित किया जा रहा है। यहाँ एयरपोर्ट की तर्ज पर अलग-अलग एंट्री और एग्जिट गेट होंगे। 1700 वर्ग मीटर के कमर्शियल एरिया के साथ ही आधुनिक प्रतीक्षालय और हाई-स्पीड वाई-फाई की सुविधा भी जल्द ही पूरी तरह उपलब्ध होगी।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!