April 17, 2022
हनुमान जन्मोत्सव पर हलवा पूरी का किया गया वितरण
बिलासपुर. हनुमान जन्मोत्सव पर हिर्री माईनस में हलवा पूरी वितरण किया गया और इंसमे सभी सदस्यों की उपस्थिति रही फाउंडेशन सोसल वेलफेयर के साथ साथ धर्मिक वेलफेयर भी करता रहता है फाउंडेशन का मकसद हर तरह की एक्टिविटी करना है हनुमान जी की कृपा सभी पर बनी रहे फाउंडेशन के डायरेक्टर गौरव शुक्ला का कहना है कि काम कुछ भी करो आत्म संतुष्टि जरूरी है.