ओंकारेश्वर मंदिर में मना हनुमान जन्मोत्सव

 

बिलासपुर.  ओंकारेश्वर महादेव मंदिर सागा लेआउट शुभम् विहार के परिसर में हनुमान जी के जन्मोत्सव धूमधाम और भव्यता के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के पूर्व राजभाषा आयोग अध्यक्ष तथा थावे विद्यापीठ बिहार के कुलपति डॉ.विनय कुमार पाठक ने कहा-आध्यात्मिक दृष्टि से हनुमान जी के भक्त कभी नष्ट नहीं होते।उन्होंने मंदिर प्रशासन को डॉ.विवेक तिवारी द्वारा संकलित ‘विशेष आरती संग्रह’ की प्रति सौंपी।
डॉ.पाठक ने पवनपुत्र हनुमान जी के चरित्र पर विस्तार से प्रकाश डालते कहा कि बजरंगबली के एकनिष्ठ आराधना से मनुष्य के लौकिक एवं पारलौकिक जीवन में शुचिता का निर्माण होता है तथा जीवन में त्याग, तपस्या, समर्पण, कर्तव्यनिष्ठा, विवेकशीलता के साथ संकटों से समाधान का मार्ग भी प्रशस्त होता है। उन्होंने ओंकारेश्वर महादेव मंदिर के संरक्षक एवं अध्यक्ष रमेशचंद्र श्रीवास्तव से सनातन धर्म के वैज्ञानिक पक्ष पर भी कार्य करने के लिए कहा।
मंदिर परिसर में शाम छः बजे हनुमान जी की महाआरती के साथ पूजा आराधना के बाद भजन संध्या एवं सुंदर काण्ड के संगीतमय पाठ से श्रद्धालुजन भावविभोर होकर झूम उठे।
मंदिर के मुख्य प्रशासक रमेशचंद्र श्रीवास्तव ने उपस्थित भक्तजनों एवं श्रद्धालुओं को धन्यवाद ज्ञापित किया।इस अवसर पर सर्वश्री शैलेन्द्र सिंह कछवाहा, शंकर गेंदले, प्रदीप शर्मा,मनोज अतकुरवार, विष्णु कुमार तिवारी, आशीष कश्यप,राज सिंह कछवाहा, केशव तिवारी,अनुराग,मदन श्रीवास्तव, दिलीप मरकाम तथा मातृ-शक्तियों में श्रीमती अरुणा सिंह कछवाहा,ऊषा श्रीवास्तव, सोनिया गेंदले, दीपाली वाजपेयी, ममता शिवहरे, पूनम तिवारी, शशि अग्रवाल,मधुलता,दयामती अवस्थी कु.मोनिका साहू सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु जन उपस्थित थे।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!