खुशी बांटने से बढ़ती है ,दुख बांटने से कम होता है : सपना
बिलासपुर. साधू वासवानी मिशन पुणे के तत्वाधान में साधु वासवानी सेंटर बिलासपुर के ब्रिज बिल्डर्स द्वारा आज जरूरत मंद लोगो को तैयार भोजन के पैकेट एवं फलो को वितरण बिलासपुर रेलवे स्टेशन एवं सिम्स हॉस्पिटल के पीडियाट्रिक वार्ड में बच्चों के परिजनों को बांटे।और मन्थिली सेवा के तहत सूखे राशन दाल ,चावल, पोहा , शक्कर ,तेल आटा की सेवा जरूरत मंद परिवारों को की गई।साथ ही साथ दीवाली के उपलक्ष में मिष्ठान वितरण भी किया गया।
सेवा संस्था प्रमुख सपना कलवानी ओर चित्रा पंजवानी ने बताया कि कोरोना काल मे भी दादा की यह सेवा बिलासपुर सेंटर द्वारा निर्बाध रूप से कराई जा रही है।खुशी बांटने से बढ़ती है दुख बांटने से कम होता है यही मंत्र है एक दूसरे को जोड़ने का दादा के दिखाए हुए मार्ग पर ही चलकर जो सुकून शांति और खुशी मिलती है वह किसी और कार्य में नहीं मिलती है दादा कहते थे यह पूरा संसार ही आपका परिवार है जब हर इंसान यह बात समझ जाएगा तो दुख अपने आप ही खत्म हो जाएगा और हर चेहरे पर मुस्कान होगी खुशी होगी उपरोक्त जानकारी संस्था के प्रांतीय अध्यक्ष राजेश कलवानी द्वारा दी गयी।