नारायणपुर पुलिस द्वारा फिल्मांकित हल्बी गीत ‘‘प्रशासन करे दे रक्षा’’ रिलीज, सोशल मीडिया में जमकर हो रहा है वायरल

नारायणपुर. ‘‘प्रशासन करे दे रक्षा’’ एक हल्बी गीत है, जिसे नारायणपुर पुलिस द्वारा तैयार कराया गया है। इस गीत के गीतकार श्री मोहित गर्ग (आईपीएस) पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर हैं। इस गीत के माध्यम से सरकार और पुलिस द्वारा आम नागरिकों के लिए उपलब्ध कराये जा रहे मूलभूत कल्याणकारी सेवाएं जैसे राशन, चिकित्सा, शिक्षा, बिजली, पानी, सड़क और सुरक्षा सहित पुलिस तथा केन्द्रीय बलों द्वारा सिविक एक्शन के तहत नक्सल प्रभावित क्षेत्र के लोगों को उपलब्ध कराये जा रहे आवश्यक संसाधनों को फिल्मांकित किया गया है।
आपसे अनुरोध है कि इस विडियो को सोशल मीडिया के माध्यम से अधिक से अधिक लोगों को शेयर करें, ताकि नक्सलियों को आत्मसमर्पण के माध्यम से समाज के मुख्यधारा में जोडने का हमारा प्रयास सार्थक हो सके।
उल्लेखनीय है कि इस गीत के निदेशक प्रवीण सलाम और उनके साथी अमित सरकार, स्वाती पट्टावी और दिलीप निर्मलकर हैं तथा गायक-गायिका दीपक, सुखदेव, राजू बघेल, रस्सु, प्रियंका और शिवानी हैं। गीत में केमरामेन नागेश मण्डावी है और म्यूजिक परवेज खान का है। गीत रचना में शानू, संतोष और राजू ने श्री गर्ग का सहयोग किया है। वहीं मुख्य कलाकार के रूप में कन्हैया वैष्णव और निकिता उर्वशा ने अपना रोल निभाया है सहयोगी कलाकार के रूप में जीत बघेल, हरिश उईके, पिताम्बर, दिव्यांशू, दिमेश्वरी यादव, दिव्या मानिकपुरी, प्रियंका उसेण्डी, सीखा साहू, बेबी यादव, अर्पण, आदि और शांतनु ने भी काम किया गया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!