July 29, 2022
धूमधाम से मनाई गई बिलासपुर पुलिस द्वारा हरेली त्यौहार
बिलासपुर.पुलिस महानिरीक्षक बिलासपुर रेंज रतन लाल डांगी के मार्गदर्शन व उपस्थिति में पुलिस ग्राउंड में हरेली पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. पुलिस महानिरिक्षक ने स्वयं हल की पूजा अर्चना के साथ ईश्वर से छत्तीसगढ़ की जनता के खुशहाली व सम्पन्नता के लिए आशिर्वाद की कामना की.पुलिस उप महानिरीक्षक पारुल माथुर की दिशा निर्देश से कार्यक्रम में जिले के सभी अति पुलिस अधीक्षक रोहित झा, उमेश कशयप, राजेंद्र जायसवाल (शहर), दीपमाला कशयप के साथ जिले के सभी राजपत्रित अधिकारी व शहर के सभी थाना प्रभारी के साथ पुलिस स्टाफ तथा पुलिस परिवार के सदस्य में उपस्थित थे।
कार्यक्रम में रक्षित निरीक्षक धनेंद ध्रुव ने सभी अधिकारिओ, कर्मचारिओं के लिए छत्तीसगढ़ व्यंजनों की व्यवस्था करते हुए कार्यक्रम की रुपरेखा को पुलिस उपमहानिरीक्षक व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पारुल माथुर की अनुमति से अंतिम रूप दिया व सफलता पूर्वक कार्यक्रम सम्पादित कराया.कार्यक्रम में पारम्परिक तरीके से हरेली के अवसर पर गेड़ी, भौरा,की व्यवस्था की गई थीं, सभी ने इन सबका आनंद उठाया.साथ ही महिलाओ ने भी फुगड़ी खेल को एंजॉय किया.