हर्षद चोपड़ा उर्फ ​​अभिमन्यु स्टार परिवार अवार्ड्स में अपनी मां को देखकर हुए हैरान 

मुंबई /अनिल बेदाग. पांच साल की अनुपस्थिति के बाद स्टार परिवार अवार्ड्स के आगमन का फैन्स बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।  रूपाली गांगुली, गौरव खन्ना, हर्षद चोपड़ा, प्रणाली राठौड़, मोहित मलिक, सयाली सालुंखे, विजयेंद्र कुमेरिया, अविनाश मिश्रा, नेहा सोलंकी और कई अन्य हस्तियों ने इस शानदार और बेहद खास कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।  इस खूबसूरत शाम में स्टार प्लस के कलाकारों द्वारा अलग- अलग प्रकार के परफॉर्मेंस और एक्टिविटीज प्रस्तुत की गईं।
    दर्शक स्टार परिवार अवार्ड्स में हर्षद चोपड़ा उर्फ ​​अभिमन्यु और उनकी ऑन-स्क्रीन मां अमी त्रिवेदी मंजरी के बीच एक खास पल देखेंगे। मंजरी ने हाय गर्मी गाने पर अपनी परफॉर्मेंस से मंच पर आग लगा दी।  जब मंजरी प्रदर्शन कर रही थी, तो सबसे ज्यादा एक्साइटेड अभिमन्यु थे । अभिमन्यु काफी हैरान और आश्चर्यचकित थे  लेकिन साथ ही वह अपनी मां का ग्लैमरस अवतार देखकर शरमा भी रहे थे । अभिमन्यु को अपनी मां मंजरी के लिए समर्थन और प्रेरणा के रूप में देखा जाता था। ऑन-स्क्रीन मां -बेटे की जोड़ी बहुत ही शानदार है।
    स्टार परिवार अवार्ड्स परिवारों और प्रियजनों के साथ खुशी, प्यार और हंसी के जश्न का प्रतीक है। स्टार प्लस पर 1 अक्टूबर को शाम 7 बजे स्टार परिवार अवार्ड्स 2023 के लिए तैयार हो जाइए।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!