September 15, 2025
जीत ली दुनिया हरियाणा की बॉक्सर बेटियों ने
भिवानी/ रोहतक. हरियाणा की बेटियों ने विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में देश को सोना-चांदी दिलाकर इतिहास रच दिया है। ब्रिटेन के लिवरपूल में आयोजित चैंपियनशिप में जैस्मिन लंबोरिया (57 किग्रा) और मीनाक्षी हुड्डा (48 किग्रा) ने कड़े मुकाबलों में स्वर्ण पदक जीतकर विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। वहीं, नूपुर श्योराण (80 प्लस किलो) और पूजा रानी (80 किलो) ने गैर ओलंपिक भार वर्ग में क्रमश: रजत और कांस्य पदक प्राप्त किया। विदेशी सरजमीं पर महिला वर्ग में भारत का यह सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। जैस्मिन, नूपुर और पूजा भिवानी की रहने वाली हैं, जबकि मीनाक्षी रोहतक से हैं।