PSL के बीच में हटे Hasan Ali, सामने आई बड़ी वजह


नई दिल्ली. कोरोना वायरस के चलते पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) को कुछ महीने पहले बीच में ही रोक दिया गया था. अब इस लीग को एक बार फिर से यूएई में शुरू किया है. हालांकि इस लीग के फिर से शुरू होते ही एक बुरी खबर भी सामने आई है.

हसन अली ने नाम लिया वापस

इस्लामाबाद यूनाईटेड के तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) पारिवारिक प्रतिबद्धताओं के कारण PSL के बाकी बचे हिस्से में नहीं खेल पाएंगे. इस्लामाबाद टीम के बयान में हसन के हवाले से कहा, ‘मैं इस्लामाबाद यूनाईटेड के सभी प्रशंसकों से कहना चाहता हूं कि दुर्भाग्य से पारिवारिक कारणों से मैं पीएसएल के बाकी बचे मैचों से हट रहा हूं.’

उन्होंने कहा, ‘कुछ चीजें क्रिकेट से अधिक महत्वपूर्ण होती हैं और परिवार से अहम कुछ नहीं है. सहयोगी और समझ के लिए मैं इस्लामाबाद यूनाईटेड का आभारी हूं. यह टीम सचमुच में परिवार है जो हर समय आपके साथ रहता है. मैं पीएसएल के बाकी मैचों के लिए टीम को तहेदिल से शुभकामनाएं देना चाहता हूं.’

अच्छा रहा था हसन का प्रदर्शन

मौजूदा सत्र में हसन (Hasan Ali) ने इस्लामाबाद टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है और उन्होंने छह मैचों में 14 की बेहद प्रभावी औसत से 10 विकेट चटकाए हैं. इस्लामाबाद के कप्तान शादाब खान ने कहा कि हसन की गैरमौजूदगी बड़ा नुकसान होगी लेकिन फ्रेंचाइजी इस तेज गेंदबाज की मौजूदा स्थिति को समझती है.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!