करवा चौथ मनाना है, ट्रैफिक नियम को अपनाना है
नोएडा. जहा एक तरफ भारतवर्ष में दुर्घटना रुकती नही, वही दूसरी तरफ लोग यातायात के नियम के प्रति गंभीर भी नही हो रहे है। सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय के अनुसार भारत मे लगभग 30% से ज्यादा मौते हेलमेट न लगने से या नॉन आईएसआई वाले हेलमेट के लगाने से होती है जिसकी संख्या लगभग 44,666 है।
वही दूसरी तरफ कार में सीट बेल्ट न लगाने के मौत के आँकड़ो को देखे तो ये लगभग 14% है जिसकी संख्या 20,885 है। उत्तर प्रदेश में ब्लैक स्पॉट्स की संख्या कम होने के बावजूद होने वाली मौतो के आँकड़े से नंबर 1 पे आता है। जिसमे 6549 मौते हेलमेट के न होने से और वही दूसरी तरफ 4776 सीट बेल्ट न लगाने से हुई है।
7X वेलफेयर टीम पिछले 2.5 वर्षों से नोयडा ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर लगातार हर रविवार को जागरूक करने के लिए विभिन्न चौराहों , गाँवो और सोसाइटी में अभियान चला रही है। फेलिक्स हॉस्पिटल के साथ आने से दुर्घटनाओं में फर्स्ट ऐड के लिए एम्बुलेंस और इजाल की मुफ्त व्यवस्था भी की जा रही है जिससे समय रहते लोगो की जान बचाई जा सके। ट्रैफिक वालंटियर्स के लिए इलाज में छूट और प्रिविलेज्ड कार्ड भी मुहैया कराया जा रहा है।
ऐसे में आज करवाचौथ पर टीम एक साथ मिलके विश्वकर्मा रोड पे लोगो को जागरूक की और उन्होंने साथ मिलके शपथ ली की वो यातायात नियम का पालन करेंगे और दूसरों को भी जागरूक करेंगे। आज के प्रोग्राम में नोयडा ट्रैफिक पुलिस से ट्रैफिक इंस्पेक्टर अशुतोष कुमार सिंह , ट्रैफिक इंस्पेक्टर सी पी मिश्रा , टी एस आई विशाल चौधरी वहां मौजूद ट्रैफिक पुलिस के साथ ग्लोबल फाउंडेशन के सहयोग भी प्राप्त हुआ।