आयुष ग्राम सिंघरी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन
बिलासपुर. जिले के बिल्हा ब्लॉक के आयुष ग्राम सिंघरी में आयुष विभाग द्वारा आयुष संचालक सुश्री इफ्फत आरा (आईएएस) के निर्देश पर जिला आयुर्वेद अधिकारी डॉ. यशपाल सिंह ध्रुव के मार्गदर्शन में त्रैमासिक आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ विधिवत भगवान धनवंतरी के छायाचित्र पर माल्यार्पण कर ग्राम के सरपंच श्री विश्वनाथ साहू जी के द्वारा किया गया। शिविर प्रभारी डॉ कुमुदिनी पटेल(एम डी कायचिकित्सा) आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी सिंघरी, ने बताया की आयुष ग्राम की घोषणा लगभग दो महीने पहले ही हुई है यह शासन की बहुत ही महत्वाकांक्षी योजना है, जिसमे आयुर्वेद के विभिन्न गतिविधि संचालित कर ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आयुर्वेद विभाग की योजनाओं का लाभ दिया जाएगा, जैसे जीवन शैली में बदलाव, ऋतु अनुसार खान पान, आहार विहार जड़ी बूटियों के द्वारा उपचार को बढ़ावा देना, बीपी एवम शुगर की जांच कर उचित रूप से उपचार करना है। ग्रामीण स्तर पर लोगों को अधिक से अधिक आयुर्वेद चिकित्सा पद्धति से जोड़ कर लाभ दिया जाएगा, इस योजना के तहत आज त्रैमासिक आयुष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे 372 रोगियों का उपचार कर निरूशुल्क आयुर्वेदिक दवाई का वितरण किया गया शिविर में ज्यादातर वात रोग, उदर रोग, चर्म रोग, दौरबल्य, ज्वर, कास, प्रतिश्याय, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, स्त्री रोग, इत्यादि के रोगी देखे गए। शिविर में आए हुऐ लोगों को दिनचर्या, ऋतुचर्या आहार विहार के संबंधित पंपलेट वितरण कर जागरुक किया गया, साथ ही साथ लोगों को दवा सेवन के साथ साथ परहेज के लिए भी विशेष रूप से समझाइश दी गई।
शिविर को सफल बनाने में डॉ रश्मि जितपुरे (एम डी कायचिकित्सा), डॉ राजेश दुबे आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी, फार्मासिस्ट लक्ष्मी साहू, सुरेन्द्र अजगल्ले, स्टाफ सत्यप्रकाश माथुर, हेलन बाई इंडुआ, कुशल प्रसाद यादव एवम गणमान्य नागरिक मितानिन का सक्रिय योगदान रहा।