August 8, 2022
साई परिसर में स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
बिलासपुर. साई परिसर मे आज स्वास्थ्य शिविर लगाकर आंख दांत नाक कान गला का जाॅच किया गया। वही मरीजो को परामर्श के साथ ही निशुल्क दवाई भी वितरण किया गया। इस शिविर का अपार्टमेंट व वार्डवासीयो ने काफी लाभ उठाया। इस अवसर पर छत्तीसगढ योग आयोग सदस्य रविन्द्र सिंह जी चिकित्सा शिविर के समन्वयक ङा बद्री जसवाल साई परिषर आयोजक समिति के अध्यक्ष सदीप रल्हन एच के हाण्ङा बी एन चक्रवर्ती सत्येंस खण्डेलवार भरत खण्ङेरिया सचिन सिह वेकट रमण श्रीकांत पुनम हाण्ङा बी जी के राव आदि के उपस्थिति व सहयोग से कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।