एसपी सहित 140 पुलिस कर्मचारियों का हुआ हैल्थ चैकअप लायंस क्लब व अपोलो के सहयोग से शिविर आयोजित 

बिलासपुर. शनिवार को लायंस क्लब बिलासपुर द्वारा अपोलो हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों के सहयोग से पुलिस विभाग एवं उनके परिवार हेतु निशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं परामर्श शिविर का आयोजन, लायंस भवन बिलासपुर में किया था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि  संतोष सिंह पुलिस अधीक्षक बिलासपुर थे एवं डॉ0 मनोज नागपाल जी ( यूनिट हेड-अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर) विशिष्ट अतिथि रहे। इसके अतिरिक्त पुलिस विभाग की तरफ से एडिशनल एस0पी 0  राहुल देव शर्मा, डी0एस0पी0 ट्रैफिक पुलिस  संजय साहू ,  आर0आई0  घनेंद्र ध्रुव एवं अन्य पुलिस कर्मचारी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
चिकित्सा शिविर में अपोलो हॉस्पिटल के डॉक्टर अनुज कुमार (सीटीवीएस सर्जन) डा0अशीष जयसवाल (स्पाइन सर्जरी) एवं डॉ0 अनिल कुमार, यदु जी मनोचिकित्सक, डॉ0 प्रकृति यदु (डेंटिस्ट) डॉ0 मनीष गोयल (फैमिली मेडिसिन) ने अपनी सेवाएं दी।आंख से संबंधित रोगों की जांच हेतु विशेष रूप से संकल्प नेत्रालय के डॉक्टर संदीप तिवारी जी एवं उनकी टीम ने अपनी सेवाएं दी।इस चिकित्सा शिविर में लगभग 140 पुलिस वालों ने लाभ प्राप्त किया,ब्लड शुगर एवं बीपी की भी जांच की गई, शिविर का प्रारंभ लायंस क्लब के अध्यक्ष लायन परमजीत सिंह सलूजा जी के उद्बोधन से हुआ। उन्होंने पुलिस वालों एवं डॉक्टरों को समाज के लिए उनकी सेवाओं हेतु धन्यवाद दिया।पीडीजी लायन प्रीति पाल सिंह, बाली जी ने पुलिस एवं डॉक्टर्स की सेवाओं पर प्रकाश डालते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि- स्वास्थ्य उनकी निरंतर सेवाओं की बदौलत ही सामाजिक सुख शांति एवं उन्नति संभव है ।
बाली जी ने बिलासपुर के पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा अवैध नशे के खिलाफ चला रहे “निजात” अभियान की भूरी भूरी प्रशंसा की एवं इसके महत्व को बताया।लायंस क्लब के द्वारा निजात अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक  को विभाग हेतु 6/4 के 54 पोस्टर अवैध नशे ड्रग्स एवं नारकोटिक्स के दुष्प्रभाव एवं बचाव के उपाय के प्रदान किए कार्यक्रम में पुलिस विभाग के द्वारा अनुमोदित से यातायात पुलिस के व पुलिस के 11 अधिकारियों व जवानों को उनकी निष्ठा, मेहनत,उत्कृष्ट सेवाओ के लिए प्रतीक चिन्ह दे कर हेतु सम्मानित किया गया।एडिशनल एसपी  राहुल देव शर्मा एवम डीएसपी ट्रैफिक संजय साहू  ने लायंस क्लब अपोलो हॉस्पिटल को शिविर हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।अपोलो हॉस्पिटल के यूनिट हेड डॉ मनोज नागपाल  ने अपने संबोधन में विभिन्न रोगों एवं के निदान के संबंध में जानकारी दी एवं अपोलो हॉस्पिटल की विशेषताओं एवं सेवाओं का उल्लेख किया।मंच संचालन लायन हर्ष पांडे एवं लायन शैलेश बाजपेई के द्वारा किया गया। धन्यवाद ज्ञापन क्लब के सचिव लायन रौनक अग्रवाल जी ने किया ।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!