स्वास्थ्य विभाग: उपकरण खरीदी में 411 करोड़ के घोटाले हुआ का खुलासा

 

बिलासपुर। स्वास्थ्य विभाग में 411 करोड़ रुपये के घोटाले का खुलासा हुआ है। ACB और EOW ने मोक्षित कॉर्पोरेशन, रिकॉर्ड्स एंड मेडिकेयर सिस्टम, श्री शारदा इंडस्ट्रीज और सीबी कॉर्पोरेशन के खिलाफ FIR दर्ज की है। वर्ष 2021 में स्वास्थ्य विभाग ने उपकरणों और मशीनों की खरीदी शुरू की थी, जिसमें CGMSC ने महज एक महीने में 411 करोड़ रुपये का क्रय आदेश जारी कर दिया। आरोप है कि मशीनों की वास्तविक आवश्यकता का आकलन किए बिना ही खरीद की गई, जबकि इनके सुरक्षित भंडारण की कोई व्यवस्था नहीं थी। CGMSC के अधिकारियों पर नियमों की अनदेखी और कमीशनखोरी के गंभीर आरोप लगे हैं। महज 8.50 रुपये की EDTA ट्यूब को 2352 रुपये प्रति नग की दर से खरीदा गया, जिससे सरकार को भारी वित्तीय नुकसान हुआ।

टेंडर प्रक्रिया में गड़बड़ी के आरोप

रिकॉर्ड्स एंड मेडिकेयर सिस्टम्स सहित चार कंपनियों पर मिलीभगत कर टेंडर में गड़बड़ी करने का आरोप है। चारों कंपनियों के प्रोडक्ट एक जैसे पाए गए, जिससे टेंडर प्रक्रिया में अनियमितता उजागर हुई। ACB और EOW ने इस मामले में IPC की धारा 120-बी, 409 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(2), 13(1)(A), 7(C) के तहत मामला दर्ज किया है।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!