गुरू पुरूषोत्तम पूरीजी को देखने सिम्स पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री श्याम
बिलासपुर। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल अपने गुरू महंत पुरूषोत्तम पूरीजी की हालचाल जानने के लिए गुरुवार की शाम सिम्स पहुंचे। सिम्स के आईसीयू पंडि़त पुरूषोत्तम से मुलाकात की। इस दौरान सिम्स के डीन डॉ. रमणेश मूर्ति व एमएस प्रो.डॉ. लखन सिंह ने मंत्री श्याम को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी।
पंडित पुरूषोत्तम बाबा (70) चिरमिरी के जगन्नाथ मंदिर के पूजारी और पीठाधीश हैं। पुरूषोत्तम जी को हायपर टेंशन की समस्या है।पांच दिन पहले मंदिर में तबियत खराब हो गई थी। वहां मौजूद सहयोगी पूजारियों ने पं. पुरूषोत्तम बाबा को लेकर पहुंचे। वहां के डॉक्टर ने जांच करने के बाद भर्ती करने की सलाह दी। डीन डॉ. मूर्ति व एमएस डॉ. लखन के निर्देश पर तृतीय तल आईसीयू में इलाज चल रहा है। पंाच दिनों से 24 घंटे डॉक्टरों की निगरानी में इलाज जारी है। एमएस डॉ.लखन सिंह का कहना है कि पं. पुरूषोत्तम जी के सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। इस बीच गुरुवार को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी अपने परिवार के साथ सिम्स पहुंचकर गुरू पुरूषोत्तम बाबा से आर्शिवाद प्राप्त किए। इस दौरान मंत्री श्याम अन्य वार्डों का निरीक्षण किया। सिम्स में भर्ती मरीजों से सुविधाओं को लेकर चर्चा की। महिलाओं से भी पूछाताछ की। निरीक्षण के दौरान मंत्री श्याम ने वार्डों की साफ-सफाई और स्वास्थ्य व्यवस्था पर संतोष व्यक्त किए। इस दौरान डॉ. बीपी सिंह, प्रमोद शर्मा व अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।


