May 15, 2021
निगम के 70 वार्डों में स्वास्थ्य सर्वे की शुरुवात, बीमार लोगों को मितानिन देगी दवा
बिलासपुर. कोरोनावायरस के फैलाव को रोकने के लिए नगर निगम बिलासपुर द्वारा सभी वार्डों में स्वास्थ्य सर्वे कराया जा रहा है। अब घर घर पहुंचकर मितानिन लोगों का हाल-चाल जानेंगी। मितानिन अब कोरोनावायरस के प्रति लोगों को जागरूक करने के साथ ही वैक्सीन के फायदे बताएंगी।सर्वे के दौरान सर्दी खांसी बुखार के मरीजों को कोरोना जांच कराने कहा जाएगा। शुक्रवार को महापौर रामशरण यादव ने निगम स्वास्थ्य विभाग कार्यालय में नगर निगम में आने वाले शहर के 70 वार्ड में 400 मितानिन को स्वास्थ्य सर्वे के लिए भेजा गया इन मितानिन को निर्देश दिया गया है कि घर घर में जाकर सर्वे करें जिन्हें भी सर्दी बुखार के लक्षण हैं उन्हें वहीं पर दवाई की किट उपलब्ध कराएं और जरूरी सलाह दे महापौर रामशरण यादव ने 10 मितानिन को सैनिटाइजर,मास्क, ग्लब्स उपलब्ध करा कर सर्वे की शुरुआत की। स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी राजेश शुक्ला, व स्वास्थ्य अधिकारी डॉ ओंकार शर्मा, आदि मौजूद थे ।