Canada में गर्मी ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, 50 Degrees Celsius के करीब पारा, 69 लोगों की मौत


वैंकूवर. भारत ही नहीं बल्कि दुनिया के कई देश भीषण गर्मी का प्रकोप झेल रहे हैं. तापमान में लगातार हो रही बढ़ोतरी लोगों के लिए जानलेवा साबित हो रही है. सर्द रहने वाले इलाकों में तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच चुका है जिससे आम लोग बेहाल हो गए हैं. कनाडा (Canada) में गर्मी के सारे रिकॉर्ड (All-time High Temperature ) टूट गए हैं और पारा 50 डिग्री के करीब पहुंच गया. इस भीषण गर्मी से वहां 69 लोगों की मौत हो गई है.

गर्मी से 69 लोगों की मौत

खबर के मुताबिक देश के वैंकूवर इलाके में भीषण गर्मी ने कम से कम 69 लोगों की जान ले ली. कनाडा के पश्चिमी और उत्तर पश्चिमी इलाके में गर्मी का असर सबसे ज्यादा देखा गया है. मरने वालों में ज्यादातर बुजुर्ग या फिर पहले से बीमार चल रहे लोग ही शामिल हैं. लगातार तीसरे दिन यहां तापमान ने सारे रिकॉर्ड तोड़ डाले और लॉयटन इलाके में पारा 49.5 डिग्री तक जा पहुंचा.

अत्यधिक गर्मी के दिनों में कुछ स्थानों पर बिजली भी गुल रही. लू का कहर ब्रिटिश कोलंबिया तक जारी रहा जहां कनाडाई प्रांत के लॉयटन गांव में रविवार दोपहर तापमान 46.1 सेल्सियस दर्ज किया था, जो कनाडा में उस दिन तक का सबसे अधिक तापमान था.

पारा रोज तोड़ रहा रिकॉर्ड

पश्चिमी कनाडा के अधिकांश हिस्सों के लिए गर्मी की चेतावनी प्रभावी है और शहर की मौसम एजेंसी ने कहा कि कई दैनिक तापमान रिकॉर्ड लगातार टूट रहे हैं. ये शहर निवासियों को पानी पीते रहने, अपने पड़ोसियों का ख्याल रखने और ज्यादा शारीरिक गतिविधियां न करने की तथा उन स्थानों के बारे में बता रहे हैं जहां पूल और कूलिंग सेंटर उपलब्ध हैं.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!