July 4, 2025
छत्तीसगढ़ में भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट

बिलासपुर. मौसम विभाग के अनुसार, कोरिया, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर, सूरजपुर, बिलासपुर, सरगुजा, कोरबा और जशपुर जिलों में अगले 24 घंटे के अंदर बाढ़ की स्थिति बनने की संभावना है। इन जिलों में नदियों और नालों का जलस्तर तेजी से बढ़ सकता है, जिससे निचले इलाकों में जलभराव की समस्या हो सकती है।छत्तीसगढ़ में भारी बारिश और बाढ़ का अलर्ट, 6 जिलों में फ्लैश फ्लड की चेतावनी छत्तीसगढ़ में मानसून पूरी तरह सक्रिय हो चुका है और प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश के कारण बाढ़ की स्थिति उत्पन्न होने लगी है। मौसम विभाग ने प्रदेश के 6 जिलों में फ्लैश फ्लड (अचानक बाढ़) का येलो अलर्ट जारी किया है। साथ ही आगामी 3 घंटों के साथ-साथ 6 से 7 जुलाई तक विशेष सतर्कता बरतने की चेतावनी दी गई है।
गत 24 घंटों में प्रदेश में दक्षिण-पश्चिम मानसून की गतिविधियां सक्रिय रहीं। सक्ती, रायगढ़, सारंगढ़-बिलाईगढ़, महासमुंद, जशपुर और सुकमा जिलों के अधिकांश क्षेत्रों में बारिश हुई, जबकि कुछ स्थानों पर भारी बारिश भी दर्ज की गई। इसी दौरान प्रदेश में सबसे अधिक तापमान अंबिकापुर में 29.2 डिग्री सेल्सियस और सबसे कम तापमान दुर्ग में 21.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया है।
Related Posts

विशाल ईलेक्ट्रीकल के खुले लिफ्ट में बाल श्रमिक की मौत की घटना पर जांच कमेंटी बनाने की मांग प्रदेश प्रवक्ता अभयनारायण राय ने की

ग्राम कौड़िया से हत्या के प्रयास के 4 आरोपी घटना के चंद घंटे के भीतर गिरफ्तार
