February 21, 2025

हिमाचल में झमाझम बारिश, ऊंची चोटियों पर हिमपात

शिमला: हिमाचल प्रदेश में लंबे समय से चल रहा सूखे का दौरा खत्म हो गया है। बीती देर रात से राज्य के अधिकांश स्थानों पर झमाझम वर्षा हो रही है जबकि नारकंडा और कुफरी सहित प्रदेश के अधिक ऊंचाई वाले और जनजातीय क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है। ताजा बर्फबारी से शिमला से किन्नौर की ओर जाने वाला एनएच 5 नारकंडा में बंद हो गया है। कुफरी में फिसलन के कारण सड़कों पर वाहन चलाना जोखिम भरा बना हुआ है। शिमला जिले के चौपाल के लिए भी देहा के पास खिड़की नामक स्थान पर सड़क बर्फबारी के कारण अवरुद्ध हो गई है।

ताजा बर्फबारी से हिमाचल घूमने आए पर्यटकों के चेहरे खिल गए हैं और पर्यटन उद्योग को भी काम धंधे में फिर से तेजी आने की उम्मीद बंधी है। शिमला जिला के पर्यटन स्थल कुफरी और नारकंडा में ताजा बर्फबारी होने से जहां पर्यटकों के चेहरे खिल उठे हैं वहीं किसान बागवान भी राहत महसूस कर रहे हैं क्योंकि लंबे अरसे से प्रदेश में सूखे जैसी स्थिति बनी हुई थी जिससे कुछ निजात मिली है।

हट्टू पीक, चांशल और चूड़धार की चोटियों पर हिमपात

मौसम विभाग के अनुसार राज्य के लगभग सभी जिलों में बीती देर रात से वर्षा का सिलसिला जारी है। जनजातीय जिला लाहौल स्पीति और किन्नौर में भी बर्फबारी हो रही है जबकि शिमला जिले की हट्टू पीक, चांशल और चूड़धार चोटियों पर भी हिमपात हो रहा है। सिरमौर जिला की हरिपुरधार और आसपास के क्षेत्रों में भी आज सुबह से ही बर्फबारी हो रही है जबकि जिले के निचले इलाकों में वर्षा होने से ठंड का प्रकोप बढ़ गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post रेखा गुप्ता ने ली दिल्ली के मुख्यमंत्री पद की शपथ, कैबिनेट में होंगे 6 मंत्री
Next post दूसरे चरण के पंचायत चुनाव में भी कांग्रेस को भाजपा से बढ़त
error: Content is protected !!