July 7, 2024
उत्तराखंड में भारी बारिश… नदी किनारे रहने वाले लोगों को हटाया गया
ऋषिकेश. गंगा नदी का जलस्तर बढ़ गया. नदी का जलस्तर त्रिवेणी घाट पर आरती स्थल तक पहुंचने पर राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल ने यात्रियों के लिए अलर्ट जारी किया और उन्हें रात में घाटों पर जाने से बचने की सलाह दी. देहरादून के पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) लोकजीत ने कहा कि पुलिस लगातार प्रशासन के संपर्क में है. नदी के किनारे रहने वाले लोगों को विस्थापित कर दिया गया है.
एसपी ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “जल स्तर बढ़ने का अनुमान पहले ही लगाया जा चुका था. हम प्रशासन और संबंधित विभागों के साथ लगातार संपर्क में हैं. पुलिस भी आवश्यक कार्यवाही कर रही है. नदी किनारे रहने वाले लोगों को विस्थापित कर दिया गया है. लोगों को नदी किनारे जाने से रोकने के प्रयास किए जा रहे हैं.”
Related Posts

कांग्रेस प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव ने गांव-गांव जाकर किया जनसंपर्क

चीनी कंपनियों को छत्तीसगढ़ लाने का सपना तो रमन सिंह ने देखा था : कांग्रेस
