सीजीपीएससी के नतीजे में भारी हेराफेरी,आम आदमी पार्टी ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
बिलासपुर. आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ के बैनर तले आज पूरे राज्य में CGPSC के मामले को लेकर प्रदर्शन व ज्ञापन दिया गया, इसी कड़ी में बिलासपुर में भी कार्यकर्ता व पदाधिकारीगण के द्वारा नारेबाजी कर पैदल मार्च करते हुए कलेक्टर कार्यालय जाकर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा गया।
आम आदमी पार्टी की प्रदेश सचिव, अधिवक्ता प्रियंका शुक्ला ने बोला कि सीजीपीएससी 2021 के नतीजे को लेकर बीजेपी और कांग्रेस बहुत ही गंदी राजनीति कर रही है। दोनों एक दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप लगा रहे हैं। CG-PSC की कोचिंग कर रहे एक स्टूडेंट की चिट्ठी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, ऐसे में ये साफ तौर पर जाहिर हो गया है कि सीजीपीएससी के नतीजे में भारी हेराफेरी हुआ है।
पार्टी के SC विंग के प्रदेश अध्यक्ष धरम भार्गव व उनके साथ आये जिला SC विंग अध्यक्ष हीरो सोनवानी ने बोला कि सीएम भूपेश बघेल कह रहे हैं कि विपक्ष फर्जी आरोप लगा रहा है। ऐसे में सीएम साहब कह यह भी रहे हैं कि बीजेपी के समय में भी अधिकारियों और राजनेताओं के बच्चों का सिलेक्शन हुआ है। मतलब ये खुद स्वीकार कर रहे हैं कि ये घोटाला हुआ है।
पार्टी के लोकसभा प्रभारी सुरेश दिवाकर ने बोला कि भाजपा और कांग्रेस दोनों मिल के छत्तीसगढ़ के युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही है. ये बर्दाश्त करने लायक बात नहीं है। बिलासपुर में यूथ विंग के जिला अध्यक्ष राकेश लोनिया व सचिव विनय गढेवाल ने तीखी टिप्पणी की और कहा कि भूपेश बघेल सरकार को इस पर कार्रवाई करनी ही होगी। जिला अध्यक्ष गोपाल यादव व जिला सचिव संतोष मिश्रा ने मीडिया में बात करते हुए बोला कि भूपेश बघेल को चाहिए कि वो पूरे मामले की निष्पक्ष तौर पर उच्च स्तरीय जांच कराएं। पिछड़ा वर्ग विंग के जिला अध्यक्ष खगेश चंद्राकर ने बोला कि यह बेहद दुखद व चिंता का विषय है, लोक सेवा आयोग जैसी संस्थाओं पर से लोगों का विश्वास उठ जाएगा। मैं तो कहता हूं, उन्हें लगता है, रमन शासन में भी ऐसा हुआ है तो उसकी भी जांच कर लें। जो भी दोषी हैं उन पर कार्रवाई हो। यदि जांच कार्यवाही नही होती, तो ऐसे में आम आदमी पार्टी सड़को पर उतरेगी और आंदोलन का रास्ता अपनाएगी।
कार्यक्रम के दौरान जितेन्द्र कुम्भकार,राजेश शर्मा, ईश्वर चंदेल, विनय जायसवाल, अनुभा शर्मा, रेखा भंडारी,दिलदार सिंह,संजय गढेवाल,सत्यपाल ओगरे,हीरो सोनवानी,रव्युलेशन मिंज,रूपेश,विवेक यादव, रोमेश साहू, नुरुल हुदा, गुलाम गौस, वसीम, वैभव कुलदीप समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।