October 2, 2024
हेलीकॉप्टर दुर्घटना, दो पायलट व एक इंजीनियर की मौत
पुणे.. महाराष्ट्र के पुणे जिले में बुधवार सुबह एक निजी हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से तीन लोगों की मौत हो गई। दुर्घटना के बाद हेलीकॉप्टर में आग लग गई, जिससे मौके पर हड़कंप मच गया। पुलिस और दमकल विभाग की टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हुई हैं।
पिंपरी चिंचवड़ के पुलिस आयुक्त विनय कुमार चौबे ने पुष्टि की कि हादसे में दो पायलट और एक इंजीनियर की मौत हुई है। उन्होंने बताया, “हेलीकॉप्टर दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो चुकी है। हमारी टीम अग्निशमन विभाग के वाहनों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गई है।”