September 20, 2024

राजीव गांधी किसान न्याय योजना से मिली मदद, सियाराम के घर में बनेंगे नये कमरे


बिलासपुर. तखतपुर विकासखंड के ग्राम ढनढन के सियाराम साहू अपने मकान के विस्तार की तैयारी कर रहे हैं। राजीव गांधी किसान न्याय योजना से मिली राशि से उसका यह कार्य पूरा होने जा रहा है। 63 वर्षीय किसान सियाराम के पास 6 एकड़ 76 डिसमिल जमीन है। इस वर्ष उन्हें राजीव गांधी किसान न्याय योजना की पहली किश्त 16 हजार 400 रुपये प्राप्त हुई है। सियाराम के खेत में ट्यूबवेल है और वे धान की दो फसल लेते हैं। उनके दो बेटे, दो बेटियां हैं, सभी का विवाह हो गया है। एक बेटा साथ रहता है, जो खेती में हाथ बंटाता है। सियाराम ने बताया कि परिवार बड़ा होने के कारण उसके पुराने घर में जगह की कमी हो गई है। वह मकान में एक नया कमरा बनाना चाहते थे। राजीव किसान न्याय योजना से मिली राशि से उसकी यह इच्छा पूरी होने जा रही है और बरसात से पहले वह अपने घर में नया कमरा बना लेंगे। सियाराम ने बताया कि गत वर्ष उसे इस योजना से चार किश्तों में 60 हजार रुपये मिले थे। आधे पैसे उसने खेती-बाड़ी में खर्च किया और आधी राशि से मेड़ के चारों ओर खन्ती कराया ताकि खेत में पानी रुक सके। खेत में सुधार होने के कारण उसका उत्पादन भी बढ़ा है। सियाराम का कहना है कि राजीव गांधी किसान न्याय योजना उनके लिये वरदान है। इसमें निश्चित राशि मिल जाने के कारण खेती बाड़ी व परिवार के कई जरूरतें पूरी कर पा रहे हैं जो पैसे के अभाव में मुश्किल होता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Previous post टूल किट मामले को लेकर विधायक नारायण चंदेल के नेतृत्व में भाजपा कार्यकर्ताओं ने निकाला मार्च
Next post थानों के बाहर भाजपा नेताओं व कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस के खिलाफ किया धरना प्रदर्शन
error: Content is protected !!