महामारी से प्रभावित बच्चों की सहायता के लिये हेल्पलाइन नंबर जारी

File Photo

बिलासपुर. कोविड महामारी से प्रभावित बच्चों के आश्रय व संरक्षण के सम्बन्ध में सही जानकारी व परामर्श देने के लिये छत्तीसगढ़ शासन द्वारा हेल्पलाइन सेवा शुरू की गई है। कोविड 19 के समय में बच्चों की देखभाल और संरक्षण की ओर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता हैं। इस आपदा के कारण कई बच्चों ने अपने माता पिता को खोया हैं। कई माता पिता कोविड संक्रमण के कारण बच्चों की देखभाल में असमर्थ हो सकते हैं। कोविड 19 के कारण उदभूत परिस्थिति के कारण पालकों एवं बच्चों के मन में कई प्रकार की आशंकाएं एवं चिंता भी उत्पन्न हो रही है। ऐसे समय में सही सहारा एवं उचित परामर्श मिलना जरूरी हैं। इसी को ध्यान में रखते हुए छत्तीसगढ़ शासन द्वारा विशेष हेल्पलाइन 1800-572-3969 प्रारम्भ की है। इसके अलावा चाइल्ड लाइन 1098 एवं महिला हेल्पलाईन 181 पर भी संपर्क किया जा सकता हैं। व्हाट्सएप्प नंबर 9301450180 एवं ईमेल cgscpshelpline@gmail.com पर भी संदेश प्रेषित कर सकते हैं।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!