Hema Malini और Dharmendra फिर बने नाना-नानी, मिली डबल खुशखबरी!


नई दिल्ली. बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेत्री हेमा मालिनी (Hema Malini) और धर्मेंद्र (Dharmendra) एक बार फिर नाना-नानी बन गए हैं, क्योंकि उनकी छोटी बेटी आहना देओल वोहरा ने जुड़वां बेटी को जन्म दिया है. हेमा मालिनी ने अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स के साथ खबर शेयर करते हुए शनिवार को अपने सत्यापित अकाउंट से ट्वीट किया.

उन्होंने लिखा, ‘मेरी छोटी बेटी आहना और वैभव (आहना के पति) जुड़वां बच्चियों के माता-पिता बन गए हैं. इस खुशखबरी शेयर करके खुश हूं.’ जुड़वां बच्चियों के नाम अस्त्रिया और आसिया रखा गया है. हेमा मालिनी बताया कि आहना ने गुरुवार को दो बच्चियों को जन्म दिया और इस खबर से धर्मेद्र भी काफी खुश हैं.

आहना ने फरवरी 2014 में व्यवसायी वैभव वोहरा से शादी की, जिससे उनका एक बेटा डेरेन है. आहना की बड़ी बहन ईशा देओल तख्तानी की दो बेटियां हैं, जिनके नाम हैं राध्या और मिराया. ईशा ने भी शनिवार को अपनी सत्यापित इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह खुशखबरी शेयर की.

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!