धर्मेंद्र को याद कर भावुक हुईं हेमामालिनी

 

चंडीगढ़. दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद उनकी पत्नी और सांसद हेमामालिनी ने सोशल मीडिया पर एक बेहद भावुक पोस्ट साझा की है। उन्होंने धर्मेंद्र को सिर्फ एक महान अभिनेता ही नहीं, बल्कि अपने जीवन के सबसे करीबी साथी के रूप में याद करते हुए लिखा कि वह उनके लिए “सबकुछ” थे।

हेमा मालिनी ने एक्स पर पोस्ट में लिखा, “Dharam ji… He was many things to me. Loving husband, adoring father, friend, philosopher, guide, poet… my go-to person in all times of need. वह मेरे लिए सबकुछ थे।” उन्होंने आगे लिखा कि धर्मेंद्र ने उनके परिवार के प्रत्येक सदस्य को अपने सरल, सौम्य और स्नेहिल स्वभाव से हमेशा प्रभावित किया।

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!