भाजपा कार्यक्रताओं से हुज्जातबाजी, विधायक सुशांत के शिकायत पर टी आई लाइन अटैच
बिलासपुर . सीपत टी आई नरेश चौहान को भाजपा युवामोर्चा के कार्यक्रताओं से हुज्जातबाजी करना महंगा पड़ गया और उसे बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला की शिकायत पर बिलासपुर कप्तान ने सीधा लाइन अटैच कर दिया दरअसल कल बुधवार के दिन सीपत मण्डल के वरिष्ठ भाजपा नेताओं और युवामोर्चा के कार्यरताओं ने हिंदू नववर्ष की तैयारी के संदर्भ में सीपत पी डब्लू डी रेस्ट हाऊस में बैठक आयोजित की गई थी जिसमे भाजपा के वरिष्ठ नेता और युवामोर्चा के कार्यकर्ता बड़ी जिम्मेदारी में शामिल हुए बैठक चल ही रही थी कि ठीक इसी वक्त सीपत टी आई नरेश चौहान ने अपने टीम सहित टू व्हीलर और फोर व्हीलर गाड़ियों की धर पकड़ शुरू कर दी जिस पर आपत्ति करते हुए युवामोर्चा कार्यक्रताओं ने विरोध किया उन्होंने टी आई को तर्क दिया कि आपके कार्यवाही करने की वजह से हमरी बैठक प्रभावित हो रही है कार्यकर्ता बैठक में आने से बिदक रहे हैं जिसे सुनते ही टी आई भड़क गए और कार्यक्रताओं पर रोब झाड़ने लगे टी आई के व्यव्हार से आहत कार्यकर्त्ता जिला मीडिया प्रभारी प्रणव शर्मा और अभिलेश यादव को लेकर इस बात की शिकायत लेकर जब बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला के पास पहुंचे तो उन्होंने इस पर संज्ञान लेते हुए बिलासपुर एस पी रजनेश सिंह को कॉल कर सीपत टी आई को तुरंत वहा से हटाने की बात कही विधायक की शिकायत पर तत्काल प्रभाव संज्ञान लेते हुए बिलासपुर कप्तान ने सीपत टी आई नरेश चौहान को रक्षित आरक्षी केंद्र अटैच कर दिया और उनके स्थान पर कृष्ण चंद्र सिदार नए थाना प्रभारी बनाए गए.